मधुबनी, अप्रैल 25 -- झंझारपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी के निर्देश के आलोक में गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में अनुमंडल विधिक सेवा समिति की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बालेंद्र शुक्ला कर रहे थे। उन्होंने आगामी 10 मई को होने वाले लोक अदालत के सफल संचालन के लिए न्यायिक पदाधिकारी के साथ संगोष्ठी की। जिसमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अनिल कुमार राम, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ नयन कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजन कुमार मिश्र,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शरीक रहमान शामिल थे। बैठक में श्री शुक्ला ने कहा कि आगामी लोक अदालत का प्रचार प्रसार के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। अधिक से अधिक जो मामले लंबित है, जैसे कि माप तौल, बिजली, वन विभाग, बाल श्रम से संबंधित सभी आपराधिक वाद का...