बगहा, अक्टूबर 11 -- बगहा। सोमवार 13 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। बगहा अनुमंडल में रामनगर व बगहा विधानसभा के लिए नामांकन होगा। एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में बगहा विधानसभा और डीसीएलआर कार्यालय में रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी नामजदगी का पर्चा भरेंगे। नामांकन लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। इसको लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती होगी। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़ नहीं हो इसको लेकर भी तैयारी की गई है। नामांकन स्थल पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो। किसी प्रत्याशी के द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन किया जाता है तो उसपर एफआईआर दर्ज होगी। नामांकन म...