बेगुसराय, अगस्त 12 -- मंझौल, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय मंझौल के समीप मंगलवार को भी 72 घंटे का निर्धारित करों या मरो धरना जारी रहा। धरना की अध्यक्षता पूर्व पंसस बैजनाथ राम ने की। उन्होंने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी थे। उनके कार्यकाल में ऑपरेशन भूमि दख़ल चलाया गया था। उस ऑपरेशन को स्थानीय जन प्रतिनिधि मुखिया, अंचलाधिकारी व अंचल निरीक्षक के द्वारा रफा-दफा कर दबा लिया गया। बिहार भ्रष्टाचार मुक्त एवं न्याय युक्त भारत संघर्ष समिति मंझौल बेगूसराय के द्वारा शोषितों,पीड़ितों एवं वंचितों के पर्चा धारियों व भूमिहीनों के बासगीत का पर्चा के संघर्ष को कामरेड रौशन, जिला नेता एआईवायएफ एवं कामरेड धर्मेन्द्र कुमार,सचिव,शहीद भगतसिंह मेमोरियल कमेटी समसा ने सम्बोधित किया। संतोष कुमार ईश्वर ने आरोप लगाया कि मुझ पर खुद मार्च 2024 से जानले...