गिरडीह, मई 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी डॉ. एस माइकल राज ने सोमवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। बैठक में गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार, डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके पूर्व आईजी को पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान आईजी ने अभिलेखों की जांच कर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस दौरान साइबर क्राइम रोकने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। इसके पहले 2020 में निरीक्षण किया गया था। पांच वर्ष का अभिलेख जांच की गई। वे जांच से संतुष्ट दिखे। इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश कुमार, नीलम कुजूर, इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद सहित डुमरी, निमियाघाट, पीरटांड़, मधुबन, खुखरा, हरलाडीह के थाना प्रभारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...