भागलपुर, नवम्बर 23 -- जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने शनिवार को कहलगांव नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आगत-निर्गत पंजी के संधारण में अनियमितता पाई गई। इस पर एसडीओ ने संबंधित कर्मियों को पंजी को नियमित, अद्यतन और सही तरीके से संधारित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में नगर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था की भी विस्तृत समीक्षा की। बताया गया कि सफाई कार्य में उपयोग होने वाले दो जेसीबी में से एक तथा ट्रैक्टरों में से दो लंबे समय से खराब पड़े हैं। एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी खराब वाहनों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि दैनिक सफाई कार्य प्रभावित न हो। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने सीटी मैनेजर, स्वच्छता पदाधिकारी सहित सभी संबंधित कर्मियों को कार्य में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयसी...