सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- पुपरी। पुपरी अनुमंडल कार्यालय में आवश्यक कार्य से आए व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। इस संबंध में नानपुर के बनौल निवासी आलोक कुमार साह ने थाने में एफआईआर कराई है। आवेदन में आलोक ने बताया है कि वह 11 सितंबर को शपथ पत्र बनाने के लिए अनुमंडल कार्यालय में आए थे। इस दौरान उसने अशरफ के द्वारा खरीदी गई बाइक को अनुमंडल कार्यालय के सामने सड़क पर लगा दिया और दूसरे पार में काम करबाने लगा। काम कर वापस आया तो बाइक गायब पायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...