सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- शिवहर। जिले के शिवहर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। अनुमंडल कार्यालय के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अनुमंडल कार्यालय के 100 मीटर परिधि के अंदर आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगा। इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय के आसपास ड्रॉप गेट बनाया गया है। नामांकन के लिए आने वाले उम्मीदवारों के समर्थकों को नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही रुकना होगा। किसी भी प्रकार का शोरगुल या भीड़भाड़ करने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। ताकि नामांकन की प्रक्रिया पूरी पारदर...