चक्रधरपुर, अगस्त 12 -- चक्रधरपुर। मौसम साफ होते ही चक्रधरपुर में वायर फीवर के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। रोजाना वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में 220 मरीजों ने पहुंचकर अपना उपचार करवाया। इसमें ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, टाइफाइड तथा मलेरिया के शामिल हैं। वहीं अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी। साथ ही मरीजों को आवश्यक निर्देश दिया। बताते चलें कि पिछले चार-पांच दिनों से लगातार तेज धूप होने के कारण लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। चक्रधरपुर के प्रत्येक घर में कोई न कोई व्यक्ति वायरल फीवर से पीड़ित है। इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा ने बताया कि इन दिनों वायरल फीवर...