घाटशिला, जनवरी 29 -- घाटशिला अनुमंडल अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आर एन सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर में मेंटल के 10 रोगी का जांच किया गया साथी ही ऑर्थो के 67 रोगियों का जांच की गई। मेगा स्वास्थ्य शिविर में काफी संख्या में रोगी इलाज कराने आए थे। सभी के लिए अनुमंडल अस्पताल की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई थी। साथ ही दर्जनो स्टॉल बनाया गया था। इस शिविर को सफल बनाने में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...