चक्रधरपुर, अप्रैल 30 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। रक्तदान शिविर अनुमंडल अस्पताल के नये भवन में किया जाएगा। इसका विधिवत उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव तथा सिविल सर्जन द्वारा किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने बताया कि शिविर को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने रक्तदाओं से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...