समस्तीपुर, मार्च 11 -- दलसिंहसराय। एफआरयु का दर्जा प्राप्त दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल चिकत्सकों के अभाव का दंश झेल रहा है। इसका खामियाजा क्षेत्र के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल के आस-पास वैध-अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल के संचालकों की चांदी है। बताया गया है कि वर्तमान में अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी डीएस समेत महज 6 चिकत्सक कार्यरत हैं। जिसमे दो सर्जन तथा एक महिला चिकित्सक हैं। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं रहने से अल्ट्रासाउंड जांच ठप है। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, बच्चा रोग एवं स्त्री व प्रसूति रोग चिकित्सक नहीं हैं। इसी प्रकार अस्पताल में नर्स के 70 पद सृजित हैं, लेकिन कार्यरत नर्सों की संख्या महज 22 है। चिकित्सकों एवं नर्स के साथ ही चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के खाली पड़े पदों का मरीजों के इलाज पर असर पर रहा है। ...