भागलपुर, जुलाई 29 -- अनुमंडल अस्पताल को शवों को सुरक्षित रखने के लिए दो मोर्चरी डी फ्रीजर मिला है। यह फ्रीजर पंजाब के अंबाला से अनुमंडल अस्पताल में आया है। जिसमें मृत्यु के बाद शव घंटों सुरक्षित रह सकता है। स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना एवं घटना के बाद मृतक के परिजनों के आने में देरी के कारण शव को सुरक्षित रखने में परेशानी होती थी। इसी कारण विभाग द्वारा अनुमंडल अस्पताल को दो मोर्चरी डी फ्रीजर उपलब्ध कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...