बोकारो, नवम्बर 14 -- फुसरो। उपायुक्त अजय नाथ झा के आदेशनुसार सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के प्रभारी प्रबंधकों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर झारखंड राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर 29 नवंबर तक अपने क्षेत्र एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो के प्रभारी डॉ राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 28 नवंबर को संबंधित ब्लड बैंक सदर अस्पताल बोकारो के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन यहां किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...