देवघर, जून 13 -- मधुपुर। स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा के बैनर तले शनिवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को डोनर कार्ड देने का निर्णय लिया गया है। ताकि वह भविष्य में जरूरत पड़ने पर रक्त प्राप्त कर सकें। रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव महेंद्र घोष ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड यूनिट स्टोरेज के सफल संचालन के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के पांच सदस्य निगरानी करेंगे। रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए समिति ने विशेष ध्यान रखा है। रक्तदान शिविर के सफल संचालन के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अरुण गुटगुटिया, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, हेमंत नारायण सिंह, फैयाज कैसर, कन्हैया लाल कन्नू, सह सचिव प्रेम पाठक, का...