लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। मदेयगंज इलाके में साइबर जालसाजों ने खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक युवक को गिरफ्तार करने की धमकी दे 59 हजार रुपये ऐंठ लिए, वहीं, कृष्णानगर में एक अनुभाग अधिकारी से पिता का दोस्त बनकर 45 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। संबंधित थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मदेयगंज के निरालानगर मक्कागंज निवासी पूनम मौर्या के मुताबिक 29 नवंबर को उनके बेटे के पास एक कॉल आयी। खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर कॉल करने वाले ने कहा कि आपके मोबाइल पर एक लिंक खुला है। आपके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। कुछ ले-देकर चेतावनी के साथ उसे बंद कर सकते हैं। इसके लिए 13,500 रुपये भेजना होगा। उसमें से पांच सौ काटकर शेष रकम वापस कर दी जाएगी। ऐसा न करने पर घर पर आकर गिरफ्तार करना होगा। आरोप है कि जालसाज ने ...