मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में आठ और नौ जुलाई को होने वाले होम साइंस और अंग्रेजी विषयों के सहायक प्राध्यापकों के दस्तावेजों के सत्यापन में अब अनुभव प्रमाण-पत्र का भी सत्यापन किया जायेगा। विवि प्रशासन की तरफ से इसका फार्मेट पोर्टल पर डाल दिया है। अभ्यर्थियों को अपने साथ अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की पत्रांक संख्या, डिस्पैच रजिस्टर की सत्यापित प्रति, नियुक्ति हेतु जारी विज्ञान का ब्योरा और उसकी प्रमाणिक प्रति, नियुक्ति के लिए हुई कार्यवाही पंजी और उसका सत्यापित ब्योरा, नियुक्ति से संबंधित विषय का संबंधन विवि से निर्गत और पद सृजन संबंधी विवि का पत्र, अधिसूचना की सत्यापित प्रति, उम्मीदवार की नियुक्ति व योगदान की तारीख से संबंधित सत्यापित प्रमाणिक प्रति, उम्मीदवार की उपस्थिति पंजी की सत्यापित प्रति आदि देनी होगी।

हिंदी हिन्...