मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में विवि सेवा आयोग की तरफ से नियुक्त सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाणपत्र और दिव्यांगता प्रमाणपत्र की जांच के लिए नई कमेटी बनाई गई है। नई कमेटी में पांच लोगों को रखा गया है। इससे पहले विवि प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी, जिसे भंग कर दिया गया है। इधर, अनुभव प्रमाणपत्र और दिव्यांग प्रमाणपत्र पर एक व्यक्ति ने विवि के कुलपति को पत्र लिखा है। इस पत्र में कुछ सहायक प्राध्यापकों के प्रमाणपत्रों के गलत होने की आशंका जताई गई है। पत्र लिखने वाले व्यक्ति ने इन सहायक प्राध्यापकों के कोड भी कुलपति को दिये हैं। इससे पहले विवि ने विवि सेवा आयोग को भी पत्र लिखकर अनुभव प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले सहायक प्राध्यापकों की सूची मांगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...