बदायूं, नवम्बर 7 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया स्थित वृद्धाश्रम पर गुरुवार को गांव अंबियापुर निवासी समाजसेवी सुरेंद्र वर्मा ने पहुंचकर बुजुर्गों को सहभोज कराकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि हमारा भारतीय समाज अपनी संस्कृति, परंपराओं और पारिवारिक मूल्यों के लिए जाना जाता है। वृद्धों की सेवा करना केवल एक नैतिक दायित्व नहीं, बल्कि मानवता का प्रतीक है। इस मौके पर संचालक वेदव्यास शर्मा, हिमांशु, शिव गौड़, रामकिशोर शर्मा, सचिन शर्मा, विकास माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...