आजमगढ़, जुलाई 26 -- रानी की सराय। क्षेत्र के कोटिला नेशनल हाईवे के पास मनबढ़ों ने अनुबंधित रोडवेज बस को रुकवाकर चालक के साथ मारपीट की। इस दौरान अफरातफरी मच गई। घटना के बाद चालक ने बस को रानी की सराय थाने पर खड़ा कर दिया। अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी है। घायल चालक का रानी की सराय सीएचसी में उपचार कराया गया। वाराणसी निवासी चालक धनपति प्रजापति शनिवार को दिन में आजमगढ़ से सवारियां लेकर वाराणसी जा रहा था। घर में फंदे से लटकता मिला युवक लालगंज। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के जेहतमंदपुर गांव में शनिवार की शाम घर के भीतर युवक का शव फंदे से लटकता मिला। इसकी जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। 45 वर्षीय बबलू गोंड घर में अकेले था। उसकी पत्नी तीन दिन पूर्व मायके गई थी। शाम को पड़ोस का बबलू साइकिल मांगने के लिए पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने खिड़की से ...