प्रयागराज, अप्रैल 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस में डग्गामारी करने वाले वाहन के चालक अब बदसलूकी करने पर उतारु हो गए हैं। रोडवेज के संविदा परिचालक अमित कुमार ने मंलगवार को एक डग्गामारी वाले वाहन चालक के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस से शिकायत की। पुलिस को बताया कि वह दोपहर में सिविल लाइंस बस स्टेशन से प्रतापगढ़ बस लेकर जा रहा था। रास्ते में आयकर विभाग के सामने डग्गामार वाहन प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर के लिए चिल्लाकर सवारी बैठा रहे थे। आरोप है कि रोडवेज से अनुबंधित बस को पास नहीं दिया और विरोध करने पर अपशब्द बोला और जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...