आजमगढ़, अगस्त 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक एवं डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण किया। इस दौरान 12 अधिकारियों के अनुपस्थित मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। अनुपस्थित अधिकारियों में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, खंड शिक्षा अधिकारी रानी की सराय, बीडीओ पल्हनी, बीडीओ रानी की सराय, बीडीओ सठियांव, सहायक विकास अधिकारी कृषि, चकबंदी अधिकारी जहानागंज, चकबंदी अधिकारी सठियांव एवं चकबंदी अधिकारी सगड़ी शामिल हैं। मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को भी सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्त...