जौनपुर, नवम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल मंगलवार को प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्राथमिक विद्यालय ककोर गहना में बीएलओ अंजली मिश्रा, रमाशंकर और नेहा को एसआईआर का कार्य करते हुए उपस्थित पाया गया। जबकि विद्यालय का कोई भी शिक्षक मौके पर मौजूद नहीं था। इस लापरवाही पर संबंधित शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए विभागीय कार्रवाई का नोटिस जारी की गई। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरपुर, कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया, प्राथमिक विद्यालय मीरपुर, प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना, प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी और प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी ...