बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। संवाददाता बबेरू क्षेत्र मे एसआईआर विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य को लेकर एडीएम ने निरीक्षण कर तहसील परिसर में बैठक की। बैठक में दो सुपरवाइजर का वेतन रोकने व बीडीओ बबेरू, बिसंडा बीडीओ अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा। मतदाता सूची को लेकर विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। एडीएम कुमार धर्मेंद सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। तहसील में अधिकारियों के साथ बैठक की। बीडीओ बबेरू गरिमा अग्रवाल, बीडीओ बिसंडा अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा। दो सुपरवाइजर देवेंद्र सिंह भाग संख्या-61 से 70 तक, रामेश्वर कुशवाहा 71 से 80 अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। अविनाशचंद्र बीएलओ बूथ संख्या-331 अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार हेमराज, नायब तहसीलदार मनोहर सिंह सहित बीएलओ मौजूद रहे। बबेरू मे तैनात...