जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद के निर्देश पर रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मेगा डिजिटाइजेशन दिवस मनाया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों को तेज करना था। नेतृत्व बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी परिषदीय विद्यालयों पर शिक्षक उपस्थित होकर बीएलओ को सहयोग देने का आदेश दिया गया था। सभी बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम सौ आवेदन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में बीएसए ने बीआरसी बक्शा सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। विकाश खंड बक्शा स्थित प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर में बीएलओ के गैरहाजिर रहने पर बीएसए ने फोन के माध्यम से नाराजगी जताई तथा कार्रवाई के आदेश दिए। इसी क्रम में विकास खंड बदलापुर के प्राथमि...