मुंगेर, मई 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। डीएम अवनीश कुमार द्वारा पिछले दिनों सदर अस्पताल का निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितता सामने आने पर डीएम ने उपाधीक्षक को पद से हटा दिया। डीएम के आदेश पर नए उपाधीक्षक बने डा.राम प्रवेश सदर अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने में जुट गए हैं। सदर अस्पताल को दलाल मुक्त करने के लिए 'ऑपरेशन क्लीन चलाते हुए लगातार सदर अस्पताल का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार की देर रात जहां इमरजेंसी वार्ड, प्रसव वार्ड, एसएनसीयू वार्ड और पिकू वार्ड का औचक निरीक्षण किया। वहीं शनिवार की सुबह ब्लड बैंक, एनआरसी और डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया। इस दरम्यान अनुपस्थित मिले चिकित्सक व कर्मियों के विरूद्ध स्पष्टीकरण करते हुए वेतन अवरूद्ध करने की अनुशंसा सिविल सर्जन से की गई है। बता दें कि सदर अस्पताल में दलालों के सक्रियता की सू...