सीतामढ़ी, दिसम्बर 6 -- सीतामढ़ी, । कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने लोग शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के द्वितीय अपील की सुनवाई की। सुनवाई के क्रम में नागपुर एसएचओ बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। रिची पांडेय ने कहा कि इससे सुनवाई में व्यवधान उत्पन्न होगा। इसपर नानपुर एसएचओ पर 1000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। वहीं डीएम द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलों के कुल 14 मामलों की सुनवाई की गयी। जिनमें से 7 मामलों पर आदेश पारित किए गए। वहीं जिले में जन समस्याओं के त्वरित समाधान एवं पारदर्शिता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन नए स्वरूप में किया गया। जिसमें प्रखंड, अंचल, अनुमंडल तथा जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे तौर पर जुड़े रहे।...