गढ़वा, मई 19 -- मझिआंव। नगर पंचायत के सभी 12 वार्डों में डस्टबिन नहीं दिया गया है। उक्त कारण लोग कचरा इधर-उधर फेंकने को मजबूर हैं। एफसीआई गोदाम के सामने वाला मैदान में खुले में डस्टबिन पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्डों में डस्टबिन देना चाहिए था। वह यहां बेकार साबित हो रहा है। डस्टबिन नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि जरूरत के अनुसार स्थान डस्टबिन सभी वार्डों में लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...