बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान परिषद के तहत कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में सृजनात्मकता एवं संसाधनों के पुनः उपयोग की भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं ने अपने नवाचारी सोच और रचनात्मक कौशल का परिचय देते हुए घर की पुरानी एवं अनुपयोगी वस्तुओं जैसे प्लास्टिक बोतलें, कपड़े के टुकड़े, पुराने कार्ड बोर्ड, धातु के टुकड़े, टूटे खिलौने और लकड़ी के स्क्रैप का उपयोग कर आकर्षक, सजावटी और उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया। प्राचार्य डॉ. वंदना ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की। प्रतियोगिता में मुस्कान, अलीशा सहित 26 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में फारिया सलीम एवं अलीशा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, तैबा एवं खुशनुमा ने स...