नई दिल्ली, अगस्त 22 -- अनुपम खेर की कुछ दिनों पहले फिल्म रिलीज हुई थी तन्वी द ग्रेट जिसे क्रिटिक्स से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चली नहीं। अब अनुपम हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंचे जहां होस्ट ने कहा कि उन्होंने उनकी तन्वी फिल्म नहीं देखी है। अनुपम इससे नाराज हो जाते हैं। इसके बाद अनुपम होस्ट की तरफ पॉपकॉर्न भी फेंक देते हैं।क्या है मामला दरअसल, होस्ट ने अनुपम की ना तो फिल्म देखी और ना ही कोई बुक पढ़ी है। इतना ही नहीं इंटरव्यू के दौरान अनुपम, होस्ट को उनका मुंह खोलने को बोलते हैं और उनके मुंह पर पॉपकॉर्न का निशाना बनाते हैं। होस्ट फिर बोलते हैं कि उन्हें हर्ट हुआ तो अनुपम बोलते हैं कि वह डिजर्व करते हैं।अनुपम ने फिर नहीं दिया इस सवाल का जवाब दरअसल, अनुपम, चलचित्र टॉक शो के यूट्यूब चैनल पर आए थे। इस दौरान होस्ट प...