नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा चुके गौरव खन्ना ने हाल ही में 'सिलेब्रिटी मास्टर शेफ' जीतकर फिर एक बार अपने आपको साबित कर दिया है। गौरव ने साबित किया है कि वह सिर्फ रील नहीं रियल स्टार भी हैं। गौरव खन्ना पिछले दिनों अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे थे। तो क्या वाकई गौरव और रुपाली गांगुली के बीच चीजें ठीक नहीं थीं? गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इस सवाल का जवाब दिया और बताया...'कोई भी समझदार आदमी जिसको इतना..' गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया, "जिस पायदान पर ये किरदार था, कोई भी समझदार आदमी, जिसको इतना मिला है उस शो से, वो किसी तीसरे बंदे की वजह से शो छोड़ देगा क्या? जबकि उसकी पीठ पर प्रोड्यूसर का हाथ है, प्रोड्यूसर उसको सपो...