अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत बुकिंग करने वाले 10 हजार रुपए से अधिक अनुदान वाले यंत्रों की ई-लाटरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में होगी। डीएम की अध्यक्षता में होने वाले ई-लाटरी सिस्टम में आवेदन करने वाले किसानों से उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान उप कृषि निदेशक डा. अश्विनी कुमार सिंह ने की है। कहा कि लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों का चयन शतप्रतिशत करने के साथ लक्ष्य का 50 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...