औरंगाबाद, जून 12 -- रफीगंज के डॉ. विजय कुमार सिंह महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने बकाया अनुदान राशि के लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कर्मचारियों का कहना है कि शैक्षणिक सत्र 2009-12, 2010-13, 2011-14, 2012-15 और 2013-16 की अनुदान राशि मगध विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय के खाते में जमा की, लेकिन दो साल बाद भी इसका वितरण नहीं हुआ। सेवानिवृत्त कर्मियों ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और महाविद्यालय सचिव प्रो. अमित कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया। कुलपति को 20 मई को शिकायत दी गई, जिन्होंने एक सप्ताह में समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई। कर्मियों ने तत्काल अनुदान वितरण की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...