कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- कुशीनगर। रबी सीजन में किसानों को राहत देते हुए कृषि विभाग ने जिले के सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर गेहूं का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका ने बताया कि जिले में कुल 11810.80 कुंतल बीज का वितरण 7 दिसंबर से सभी विकास खंडों में शुरू होगा। किसान आधार कार्ड व खेती से संबंधित अभिलेखों के साथ विकास खंड स्तर से बीज प्राप्त कर सकेंगे। विभाग ने बीज भंडार प्रभारियों को प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले सकें। समय पर बीज उपलब्ध होने से रबी बुवाई सुचारु रहने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...