श्रावस्ती, अगस्त 6 -- श्रावस्ती। उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया है कि कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई गई थी। जिसकी ई लाटरी आठ अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली जाएगी। जिला स्तरीय समिति के सम्मुख ई लाटरी निकाली जाएगी। बुकिंग करने वाले किसानों को मौके पर उपस्थित रहना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिन कृषकों ने कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, स्माल गोदाम एवं किसान ड्रोन की ऑनलाइन बुकिंग की है। उनकी ई-लॉटरी आठ अगस्त को नहीं करायी जायेगी। इसके लिए अलग से जानकारी किसानों को दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...