दरभंगा, जून 22 -- दरभंगा। संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक राज अस्पताल कैंपस स्थित कार्यालय में रविवार को अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वित्तरहित अनुदानित संबद्ध डिग्री कॉलेजों, इंटर कॉलेजों एवं हाईस्कूलों में वर्षों से कार्यरत शिक्षक-कर्मियों को अनुदान के बदले न्यायादेश के आलोक में वेतन, पेंशन भुगतान सहित विगत सात सलों का बकाया अनुदान एकमुश्त भुगतान के लिए आंदोलन का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि 29 जुलाई को प्रमंडलीय मुख्यालय में शिक्षा न्याय संवाद का आयोजन किया जाएगा। इसमें संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक रजनीकांत पाठक सहित कई शिक्षाविद शामिल होंगे। बैठक में प्रो. ज्योति रमण झा, सीनेट सदस्य डॉ. राम सुभग चौधरी, डॉ. कुशेश्वर सहनी, प्रो. विपिन कुमार झा, प्रो. सुरेंद्र नाथ ...