सीवान, जून 16 -- सीवान, नगरप्रतिनिधि। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी ई. आनंद पुष्कर ने राज्य सरकार से वर्षों से संचालित वित्तरहित अनुदानित डिग्री महाविद्यालयों, इंटरमीडिएट महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों को अनुदान के बदले वेतनमान एवं पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित सरकार ने ऐसे संस्थानों को अनुदान देकर तत्काल राहत दी थी। अब यह उपयुक्त समय है कि इन संस्थानों को सामूहिक रूप से अधिग्रहण/अंगीभूत कर, इनमें कार्यरत सभी कर्मियों को स्थायी वेतनमान और पेंशन की सुविधा दी जाए। ई. पुष्कर ने कहा मुख्यमंत्री ने पहले ही यह आश्वस्त किया था कि ऐसे संस्थानों के शिक्षकों व कर्मियों का पैसा उनकी जेब तक सुरक्षित पहुंचेगा। अब जबक...