लखीसराय, नवम्बर 20 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड कृषि कार्यालय भवन में अनुदानित बीज वितरित किए जा रहे कार्य में भीड़ देखने को मिल रही है। इससे महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अन्य किसानों के अनुसार कुछ व्यवस्था के कारण परेशानी हो है। क्रम के अनुसार वितरण नहीं किया जा रहा है। को-आर्डिनेटरों और किसान सलाहकारों के द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है, इससे भीड़ हो गई है। कार्यालय आने-जाने में भी कठिनाई है।वहीं करूणा अयन को -आर्डिनेटर ने कहा कि व्यवस्था में वितरण कार्य बीएओ की देखरेख में ठीक से हो रहा है। बहुत मात्रा में बीज है।लोग ही अव्यवस्था पैदा कर देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...