पलामू, नवम्बर 11 -- पाटन। आत्मा (कृषि) तथा टीआरएफएए योजना के तहत मंगलवार को 80 किसानों के बीच शत प्रतिशत अनुदानित चना बीज का वितरण किया गया। कृषि(आत्मा) विभाग ने किसानों को प्रत्यक्षण के लिए निःशुल्क बीज वित्तरण किया। प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ अमित झा, जिला परिषद प्रतिनिधि, पंचायत समिति, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आरके पाठक, एटीएम प्रकाश रजंन कुमार आदि ने किया। बीज वित्तरण के मौके पर बीडीओ ने कहा कि रबी फसल के शतप्रतिशत अनुदानित आत्मा के तहत चना 32 क्विंटल, मसूर आठ किवंटल, गेंहू 58 क्विंटल बीज का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...