अररिया, जून 15 -- कुर्साकांटा। कृषि विभाग ने किसानों को उन्नत किस्म के धान, अरहर व डेंचा के बीज अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। अनुदानित दर पर बीज लेने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को ही बीज मिलेगा। प्रशिक्षु बीएओ सोनू कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ की खेती के लिए किसानों का अब घर बैठे बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग ने होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरु की है। बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के दौरान ही किसानों को होम डिलीवरी के ऑपशन पर क्लिक कर नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा। इसके आधार पर विभाग द्वारा संबंधित किसान के घर बीज पहुंचाया जाएगा। बीज होम डिलीवरी लेने के लिए किसानों को पांच रुपया प्रति किलो अतिरिक्त देना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...