लखीसराय, मई 21 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड कृषि कार्यालय के ई किसान भवन में मंगलवार से अनुदानित दर पर गरमा फसल के तहत उड़द के बीज का वितरण शुरू किया गया। पहले दिन के बावजूद महिला और पुरूष किसान की संख्या अधिक थी। ये नगर परिषद और प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए हुए थे। बीएओ अजीत कुमार और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीएओ ऋषभ नंदन, कार्डिनेटर संजय कुमार, किसान सलाहकार धर्मेंद्र कुमार, अंगद कुमार, लेखापाल रवि कुमार, कार्यपालक सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। चार किलोग्राम के पैकेट में यह अनुदानित दर पर मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...