लखीसराय, मार्च 6 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में किसानों को अनुदानित दर पर दलहन और मोटे अनाज का बीज सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल अभी मूंग के बीज का वितरण कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस संदर्भ में किसान समन्वयक जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अनुदानित दर पर बीज पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जहां पूर्व से आवेदन किया किसानों को अनुदान पर बीज मिलना शुरू हो गया है। जिन किसानों को पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है वह ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं इसके लिए भी पोर्टल खुला हुआ है। जबकि अब सरकार बीज वितरण के लिए नई व्यवस्था शुरू कर दी है जिसके लिए किसानों को बीज लेने के लिए अब थम इंप्रेशन देना होगा पहले केवल ओटीपी देने पर बीच मिल जाता था मौके पर किसान सलाहकार वरुण कुमार रंजीत कुमार मदन पासवान एव...