मोतिहारी, अक्टूबर 31 -- हरसिद्धि। क़ृषि विभाग दलहन व तेलहन फसल को बढ़ावा देने के किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध करा रही है। विभाग यहां 133 एकड़ में मसूर प्रत्यक्षण योजना से मसूर की खेती करा रही है। जिसके लिए बीज व दवा किसानों को मुफ्त में क़ृषि विभाग दे रही है। चना की बीज भी अनुदान पर किसानों को मिल रहा है। सरसो प्रत्यक्षण योजना से मुफ्त में बीज मिल रहा है। वहीं अनुदान पर मसूर, मटर, सरसो सहित अन्य बीज विभाग किसानों को उपलब्ध करा रही है। बीज वितरण गायघाट स्थित बीआरबीएन के डीलर शिव शक्ति खाद बीज भंडार से किया जा रहा है। मसूर प्रत्यक्षण योजना के लिए प्रखंड के आठ पंचयात का चयन किया गया है। चयनित पंचायत मे घीवाढार, जागापाकड़, मानिकपुर, मठलोहियार, मुरारपुर, ओलाहा मेहता टोला, उज्जैनलोहियार व यादोपुर शामिल है। बीज लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन डिमांड...