मधेपुरा, नवम्बर 11 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।प्रखंड क्षेत्र में दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की तरफ से अनुदानित दर पर मटर बीज, मसूर बीज, एवं सरसों बीज स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न बीज उपलब्ध कराया गया। कृषि पदाधिकारी अंशुली प्रिया के अनुसार दलहन बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन कराना होगा। मालूम हो कि अनुदानित दर पर 8 किलो मटर बीज, दो किलो सरसों बीज, स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न बीज उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाली अनुदानित दर पर गेहूं बीज भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...