आगरा, नवम्बर 19 -- 1. 'होली' शिक्षा का पवित्र केन्द्र : उप मुख्यमंत्री -होली पब्लिक स्कूल के संस्थापक हरेश तोमर, तारा तोमर की प्रतिमा का हुआ अनावरण -उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया अनावरण 2. फीस वृद्धि पर विवि में हंगाम, घेरे उपकुलसचिव -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन -उप कुलसचिव को कमरे में घंटों बैठाकर रखा, किया जमकर प्रदर्शन 3. कल से परीक्षा, प्रवेश पत्र अभी भी हाथ में नहीं -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से करायी जाएंगी परीक्षा -परीक्षा के लिए अभी तक केन्द्र जारी नहीं, प्रवेश पत्र भी नहीं मिले छात्रों को 4. वार्षिकोत्सव में बिखरी प्रतिभा की चमक -शिवालिक पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन -वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बि...