जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी अमृषा बैस की अध्यक्षता में अनु जाति एवं अनु जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक तथा मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समेकित बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अधिनियम अन्तर्गत दर्ज कांडों में मुआवजा भुगतान एवं लंबित कांडों में मुआवजा भुगतान एवं लंबित कांडों के ससमय निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों को एक्ट को प्रभावी तरीके से लागू करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम अन्तर्गत नगरपालिका के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रखण्डवार सर्वे कराने का भी निर्देश दि...