दरभंगा, अक्टूबर 7 -- दरभंगा। समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सभागार में सोमवार को डीएम कौशल कुमार ने जिला अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर चयनित कुल 52 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। गौरतलब है कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में 44 विद्यालय लिपिक एवं आठ विद्यालय परिचारी शामिल हैं। डीएम ने कहा कि पहले चरण में 160 व्यक्तियों को अनुकंपा पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। डीएम ने सभी नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विद्यालयों में जल्द से जल्द योगदान करें तथा ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने स्तर से शिक्षा के स्तर को बढ़ाएंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्राप्त कर...