मोतिहारी, अगस्त 8 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। जिले के शिक्षा विभाग में अनुकंपा पर विद्यालय लिपिक व परिचारी के पद पर बहाली के लिए गुरुवार को एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज में काउंसिलिंग शुरू हुई। पहले दिन अंतिम मेधा सूची के 176 आश्रित आवेदकों में 90 की काउंसिलिंग होनी थी। इस दौरान 84 आवेदकों ने अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया। शेष आवेदकों की काउंसिलिंग आठ अगस्त को होगी। आवेदकों की सुविधा के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर एक बीईओ व दो कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बता दें कि जिला अनुकंपा समिति के समक्ष 307 आश्रितों ने आवेदन जमा कराया था। इसमें से 176 आश्रित आवेदकों की काउंसिलिंग होनी है। पहले दिन की काउंसिलिंग का जायजा डीपीओ स्थापना अखिल वैभव ने लिया। उनके साथ एमजेके के प्राचार्य लालबाबू प्रसाद व डीईओ ऑफिस के लिपिक रा...