मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू के प्रदेश नेतृत्व ने अनीश कुमार को दोबारा जदयू के मीडिया प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। रविवार को पटना में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों के मीडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों का मनोनयन किया गया। इसके बाद सभी को मौके पर ही प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को मनोनयन पत्र सौंपा। सोमवार को अनीश के वापस मुजफ्फरपुर आने पर जिला प्रधान कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि अनीश के पूर्व में किए गए काम को देखते हुए दूसरी बार यह जिम्मेवारी दी गई है। उम्मीद है कि वे एक बार फिर अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह करेंगे। अनीश ने फिर से मौका दिए जाने पर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। मौके पर शैलेश कुमार शैलू, सौरभ कुमार साहेब, ...