रांची, सितम्बर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कैडर के 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश गुप्ता को सीबीआई मुख्यालय में कई अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। सीबीआई अकादमी गाजियाबाद के डीआईजी ट्रेनिंग के पद से उन्हें पदस्थापित करते हुए नई दिल्ली स्पेशल सेल 3 का प्रमुख बनाया गया है। साथ ही उन्हें सीबीआई मुख्यालय का डिप्टी डायरेक्टर एडमिन का प्रभार भी दिया गया है। इन जिम्मेदारियों के अतिरिक्त वह दिल्ली एसटीबी के प्रमुख के प्रभार में भी रहेंगे। अनीश गुप्ता राज्य में तैनाती के दौरान रांची एसएसपी, रांची डीआईजी समेत कई जिलों में बतौर एसपी पदस्थापित रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...