समस्तीपुर, जुलाई 19 -- ताजपुर। प्रखंड क्षेत्र के रजवा धर्मकांटा के परिसर में पशुचारा व्यवसायी संघ की बैठक अध्यक्ष रामनाथ सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पशुचारा व्यवसायी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर 19 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के उपरांत संघ द्वारा इसकी लिखित जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई। बैठक में समस्तीपुर समेत सीमावर्ती मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिले के व्यवसायी भी शामिल हुए। अध्यक्षता करते हुए रामनाथ सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि पशुचारा वाहन पर डीटीओ द्वारा मनमानी ढंग से फाइन करने से व्यवसाई परेशान हैं। जिसके कारण वे लोग वाहन चलाने से असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि वे लोग कोरोना जैसे विकट समय से ही किसान को सेवा देते आ रहे हैं। उस समय वाहन पर...